सुरक्षा बलों ने लश्कर के दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
02-Aug-2023 05:28 PM 7727
श्रीनगर 02 अगस्त (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिला से सुरक्षा बलों ने बुधवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो हाईब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार कर आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर संभावित हमले को विफल कर दिया। सुरक्षा बलों ने पकड़े गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया है। पुलिस ने एक बयान में बताया “ बारामूला शहर में आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में विशेष सूचना मिली थी और यह भी जानकारी मिली थी कि वे जो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकवादी कार्रवाई को अंजाम दे सकते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 53वीं बटालियन, सेना की 46वीं राष्ट्रीय राइफल ने संयुक्त रूप से पुराने बारामूला अजादगंज में तलाश अभियान चलाया।” उन्होंने बताया कि इस दौरान आजादगंज बारामूला से आ रहे दो संदिग्धों ने तलाशी होते देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें धरदबोचा। तलाशी के दौरान इन लोगों के पास से एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैग्जिन, पिस्तौल के चार जिंदा कारतूस और एक हथगोला बरामह हुए। इसके तुरंत बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आतंकवादियों की पहचान बारामूला के बंगलो बाग निवासी फैसल मजीद गनी तथा पुराने बारामूला के बाग ए-इस्लाम निवासी नूरुल कामरान के तौर पर हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि दोनों हाइब्रिड आतंकवादी है और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से संबंधित हैं तथा इन्होंने आगामी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बारामूला शहर में किसी आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार और गोलाबारूद आदि एकट्ठा किया था। इस सिलसिले में भारतीय हथियार अधिनियम तथा यूए (पी) अधिनियम के तहत बारामूला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^