झारखंड विधानसभा से आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 ध्वनि मत से पारित
02-Aug-2023 06:12 PM 2217
रांची, 02 अगस्त (संवाददाता) झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के चौथे दिन आज सदन में बीजेपी विधायकों ने जमकर हंगामा किया, जिसके कारण प्रश्नोत्तरकाल की कार्यवाही पूरी तरह से बाधित रही। इस दौरान जेएमएम के सुदिव्य कुमार सोनू और बीजेपी के ढुल्लू महतो आपस में उलझ गए। हंगामे के कारण विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्रनाथ महतो को सदन की कार्यवाही को दो बार स्थगित करना पड़ा। दोपहर बाद सदन की कार्यवाही शुरू होने पर आरोग्यम इंटरनेशनल विश्वविद्यालय विधेयक 2023 समेत चारों विधेयकों को ध्वनि मत से मंजूरी प्रदान कर दी गई। विधानसभा की कार्यवाही पूर्वाह्न 11 बजे शुरू होने के साथ ही विधायक प्रदीप यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने विपक्षी सदस्यों से भी आग्रह किया कि झारखंड की हिस्सेदारी के लिए वे आवाज उठाने का काम करें। वहीं बीजेपी विधायक ढुल्लू महतो ने खनन क्षेत्र में अवैध खनन के कारण कई ग्रामीणों के मरने और विधि व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। जिसके बाद नारेबाजी करते हुए बीजेपी के कई विधायक आसन के निकट आ गए। वहीं जेएमएम के सुदिव्य कुमार सोनू ने बीजेपी विधायकों के आरोप को बेबुनियाद बताया। इसी बीच विधायक सुदिव्य सोनू और ढुल्लू महतो आपस में उलझ गए। इस दौरान ढुल्लू ने आवेश में आकर सुदिव्य सोनू को ऊंगली दिखायी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^