विरुधुनगर, 17 अगस्त (संवाददाता) तमिलनाडु के विरुधुनगर में गुरुवार सुबह कोविलपट्टी-सत्तूर राजमार्ग पर नल्ली चथिराम में एक तेज रफ्तार की बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।...////...