तमिलनाडु में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत, चार घायल
24-Oct-2023 08:37 PM 4442
चेन्नई, 24 अक्टूबर (संवाददाता) तमिलनाडु में तिरुवन्नमलाई जिले के चेंगम के पास तिंडीवनम-कृष्णागिरी राष्ट्रीय राजमार्ग 77 पर सोमवार देर रात कार और तमिलनाडु राज्य एक्सप्रेस परिवहन निगम (टीएनएसईटीसी) की बस में टक्कर होने की वजह से सात लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतकों में पांच लोग असम के मूल निवासी थे। पीड़ित कृष्णागिरी जिले के होसुर के पास एक गम फैक्ट्री में काम करते थे और हादसे के समय पूजा की छुट्टियों के दौरान पुड्डुचेरी से लौट रहे थे। मृतकों की पहचान आर. कुंचा राय (24), एस. नारायण सेठी (35), सी. भीनमाल तीर्थ (28), बी. दल्लू (26), और वी. निकोलस (22) के रूप में हुयी है। ये सभी असम के मूल निवासी थे। इसके अलावा मृतकों में कृष्णागिरी जिले के डेंकानिकोट्टई और मरमपट्टी गांव के निवासी एस. पुनीथ कुमार (23) और जी. कामराज (29) में शामिल हैं। पुलिस ने कहा कि कार चालक पुनीथ ने एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास किया और इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही बस से कार की टक्कर हो गयी। इस हादसे में बस यात्री या चालक दल में से कोई भी घायल नहीं हुआ। इस हादसे में के. स्टीफन ओरा (44), वी. सैमुन ओरांगी (26), बी. किस्मोथ (30) और पिचेसी मुर्मू (29) घायल हुए हैं और उन्हें उपचार के लिए तिरुवन्नामलाई के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों वाहनों में टक्कर इतनी जोरदार थी कि एसयूवी कार चकनाचूर हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मी मौके पर पहुंचे, क्षतिग्रस्त एसयूवी से शवों को निकाला तथा पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। वहीं, तिरुवन्नमलाई के कलेक्टर बी.मुरुगेश, पुलिस अधीक्षक के.कार्तिकेयन, वेल्लोर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआइजी) एम.एस. मुथुसावी ने भी घटनास्थल पर पहुंचे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^