ट्रक और बाइक व स्कूटी में भिड़ंत बालिका सहित तीन की मौत, तीन घायल
30-Nov-2024 07:32 PM 7586
सहारनपुर 30 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के नकुड कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आज एक ट्रक और बाइक व स्कूटी में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में दो साल की बालिका और दो युवकों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये। एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि हादसे में बाइक सवार शोएब पुत्र नूर हसन (28 ) निवासी अलीपुर थाना गंगोह, एहसान पुत्र नूर हसन (30) तथा आयात पुत्री एहसान उम्र दो वर्ष की मौके पर मौत हो गई जबकि इसरा पत्नी रिहान निवासी खेड़ा अफगान, रिहान पुत्र जमशेद निवासी खेड़ा अफगान, आसमान पत्नी एहसान निवासी अलीपुर घायल हो गए है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^