ट्रम्प ने 37 हत्यारों की मौत की सज़ा कम करने के लिए बाइडेन की आलोचना की
25-Dec-2024 12:42 PM 3835
वाशिंगटन, 25 दिसंबर (संवाददाता) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संघीय मौत की सजा पाए 37 लोगों की सजा कम करने के लिए निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन की आलोचना की तथा इसे पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के लिए झटका बताया। श्री ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “जो बाइडेन ने अभी-अभी हमारे देश के 37 सबसे बुरे हत्यारों की मौत की सज़ा कम की है। जब आप प्रत्येक के कृत्यों को सुनेंगे, तो आप विश्वास नहीं करेंगे कि श्री बाइडेन ने उनकी सजा कम कर दी है। इसका कोई मतलब नहीं। रिश्तेदारों तथा दोस्तों को इससे और दुख हुआ है। वे विश्वास नहीं कर सकते हैं कि ऐसा हो रहा है।' श्री बाइडेन ने सोमवार को संघीय मौत की सजा वाले 40 व्यक्तियों में से 37 की सजा को कम कर दिया, उनकी मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, सूची में कम से कम पांच बाल हत्यारे और कई सामूहिक हत्यारे शामिल हैं। अपने बयान में श्री बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि वह इन हत्यारों की निंदा करते हैं, उनके ‘घृणित कृत्यों’ के पीड़ितों के लिए दुख व्यक्त करते हैं और उन सभी परिवारों के लिए दुख व्यक्त करते हैं जिन्हें अकल्पनीय और अपूरणीय क्षति हुई है। साथ ही, निवर्तमान राष्ट्रपति ने कहा कि वह पहले से कहीं अधिक आश्वस्त हैं कि अमेरिका को संघीय स्तर पर मृत्युदंड का उपयोग बंद करना चाहिए। जिन तीन व्यक्तियों को छूट नहीं मिली, वे हैं धज़ोखर सारनेव, जिसने अप्रैल 2013 के बोस्टन मैराथन बम विस्फोटों को अंजाम दिया। श्वेत वर्चस्ववादी डायलन रूफ, जिसने जून 2015 में चार्ल्सटन चर्च में नौ अफ्रीकी अमेरिकियों की हत्या कर दी, और रॉबर्ट बोवर्स, जिसने अक्टूबर 2018 में पिट्सबर्ग सिनेगॉग में हुए हमले को अंजाम दिया। इस गोलीबारी में 11 लोगों की जान चली गई थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^