वेस्ट बैंक में विस्फोट में इजरायली कर्नल घायल
25-Dec-2024 10:04 AM 1475
यरूशलम, 25 दिसंबर (संवाददाता) इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के कर्नल अयूब कयूफ बुधवार को वेस्ट बैंक पर एक बख्तरबंद वाहन में हुए विस्फोट में घायल हो गए। आईडीएफ ने बताया कि तुलकेरेम शहर के पास आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान वाहन पर हमला किया गया। विस्फोट के समय यहूदिया और सामरिया डिवीजन के कमांडिंग ऑफिसर ब्रिगेडियर जनरल याकी डॉल्फ़ भी वाहन में थे। आईडीएफ ने टेलीग्राम पर कहा, “मेनाशे क्षेत्रीय ब्रिगेड के कमांडर [कायॉफ़] मामूली रूप से घायल हो गए और उन्हें चिकित्सा उपचार के लिए ले जाया गया। उनके परिवार को सूचित कर दिया गया है। वाहन में सवार बाकी यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।” इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) आतंकवादी प्रयासों को रोकने के लिए वेस्ट बैंक में छापेमारी जारी रखता है। अक्टूबर 2023 से इजरायली सेना ने आतंकवादी गतिविधियों में 6 हजार से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है। ऐसा माना जाता है कि बंदियों में से लगभग 2 हजार तीन सौ का संबंध फिलिस्तीनी आंदोलन हमास से है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^