12-Jul-2023 06:06 PM
5559
पटना, 12 जुलाई (संवाददाता) नौकरी के बदले जमीन घोटाले में दायर आरोप पत्र को लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से इस्तीफे की मांग पर अड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्यों ने बिहार विधानसभा में बुधवार को भी हंगामा जारी रखा, जिसके कारण सभा की कार्यवाही 37 मिनट के अंदर ही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को जब उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एक तारांकित प्रश्न का उत्तर देने के लिए खड़े हुए तब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य शोरगुल और नारेबाजी करते हुए सदन के बीच में आ गए । उधर शोरगुल और नारेबाजी के बीच ही तारांकित प्रश्न का उत्तर होता रहा लेकिन जब भाजपा के सदस्य उत्तेजित होकर सदन के बीच में कुर्सियां उछालने लगे और कागज फाड़कर फेंकने लगे तब सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वह इस तरह का आचरण नहीं करें अन्यथा उन्हें उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा । सभा अध्यक्ष की चेतावनी के बावजूद भाजपा सदस्यों का हंगामा जारी रहा, जिसके बाद सभा अध्यक्ष ने सभा की कार्यवाही गुरुवार 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित कर दी ।
इससे पूर्व बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने प्रश्नोत्तर काल शुरू करने की घोषणा करते हुए भाजपा के राणा रणधीर का नाम प्रश्न पूछने के लिए पुकारा, लेकिन इसी दौरान भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी (भाकपा माले) के सत्यदेव राम और नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा भी अपनी सीट से खड़े होकर अपनी बात कहने की कोशिश करने लगे । सभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने उनसे कहा कि अभी समय प्रश्नकाल है इसलिए प्रश्नों का उत्तर होने दीजिए । इसके बाद उन्हें अपनी बात कहने का मौका दिया जाएगा ।...////...