राज्य सरकार सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी देने के लिए एक नई योजना लांच करेगी
02-Oct-2021 11:56 AM 6894
झारखंड | राज्य सरकार सोलर पावर प्लांट लगाने पर सब्सिडी देने के लिए एक नई योजना जल्द लांच करेगी। यह घोषणा शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की। वह इटखोरी में नवनिर्मित ग्रिड सब स्टेशन एवं चतरा-लातेहार ट्रांसमिशन लाइन का शुभारंभ कर रहे थे। इससे चतरा जिले के बड़े हिस्से को निर्बाध और गुणवत्तायुक्त बिजली मिलेगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि वे अनाज और सब्जी की खेती की तरह बिजली की भी खेती करें। अपनी बंजर भूमि और घर की छत का इस्तेमाल सोलर पावर प्लांट लगाने में करें। इससे ना सिर्फ अपने लिए बिजली का उत्पादन कर सकेंगे, बल्कि सरप्लस बिजली सरकार खरीदेगी। इससे उनकी आमदनी में इजाफा होगा और वे राज्य के विकास में भागीदार बनेंगे। पिछड़े जिलों के विकास पर विशेष फोकस मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार चतरा, गढ़वा, लातेहार जैसे पिछड़े जिलों के लिए विशेष योजना बना रही है। जहां बाइपास की जरूरत है वहां इसकी योजना मंजूर की जाएगी। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए भी शहरों के लिए बाइपास की योजना बनाई जा रही है। चतरा शहर के लिए बाइपास की स्वीकृति दे दी गई है। इसकी नींव जनवरी में रखी जाएगी। उन्होंने यहां एक डेयरी प्लांट स्थापित करने की भी बात कही। अफीम की खेती रोकने के लिए उठाए जा रहे कदम मुख्यमंत्री ने कहा कि चतरा समेत कई जिलों में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अफीम की खेती होती है। इसे रोकने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं। अफीम की बजाय औषधीय पौधों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। जो भी लोग अफीम की खेती से जुड़े होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अफीम की खेती को रोकने की दिशा में चतरा जिला प्रशासन द्वारा शुरू किए जा रहे अभियान के पोस्टर की लॉन्चिंग की। मुख्यमंत्री ने यहां विभिन्न विभागों की 100 योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इन योजनाओं की लागत 467.28 करोड़ है। इनमें 275.45 करोड़ की 82 योजनाओं का उद्घाटन और 91.79 करोड़ रुपए की 18 योजनाओं की आधारशिला रखी गई। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, सांसद सुनील कुमार सिंह, विधायक उमा शंकर अकेला, अम्बा प्रसाद और किशुन कुमार दास, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा, झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक के के वर्मा एवं चतरा की उपायुक्त अंजली यादव आदि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के चालू होने से यहां के लोगों की वर्षों की चिर प्रतिक्षित मांग पूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार पूरे राज्य में ग्रिड सब स्टेशन और संचरण लाइन का जाल बिछा रही है। ईटखोरी, चतरा में नवनिर्मित 220 /132/ 33 केवी ग्रिड की कुल क्षमता 400 मेगावाट है, जबकि 220 केवी चतरा- लातेहार ट्रांसमिशन लाइन की कुल लंबाई 108 किलोमीटर है। इस परियोजना की कुल लागत 189. 70 करोड़ रुपए है। इस ग्रिड सब स्टेशन और ट्रांसमिशन लाइन के चालू होने से चतरा जिले के इटखोरी, मयूरहंड, सिमरिया, गिद्धौर, हंटरगंज, कान्हाचट्टी, कुंदा, प्रतापपुर, डाढा आदि प्रखंडों और हजारीबाग जिले के बरही अनुमंडल में बेहतर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। solar power plant..///..the-state-government-will-launch-a-new-scheme-to-provide-subsidy-on-setting-up-solar-power-plants-320922
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^