सट्टा लगवाते हुए तीन आरोपित गिरफ्तार
20-Nov-2021 01:26 PM 7708
पंजाब | पुलिस ने बताई गई जगह पर रेड कर आरोपित पवन कुमार निवासी कीकर बाजार बठिंडा राजपाल सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती व अवतार सिंह निवासी खटिका वाला मोहल्ला बठिंडा को दड़ा सट्टा लगवाते हुए मौके से गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 12200 रुपये भी बरामद किए गए।थाना कोतवाली पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रेलवे रोड बठिंडा से तीन लोगों को दड़ा सट्टा लगवाते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर उनके पास से 12200 रुपये की नकदी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपितों पर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एएसआइ मनफूल सिंह के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रेलवे रोड पर कुछ लोग सरेआम दड़ा सट्टा लगवाने का काम करते है। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर रेड कर आरोपित पवन कुमार निवासी कीकर बाजार बठिंडा, राजपाल सिंह निवासी अमरपुरा बस्ती व अवतार सिंह निवासी खटिका वाला मोहल्ला बठिंडा को मौके से गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 12200 रुपये की नकदी भी बरामद की। पुलिस ने तीनों आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। arrested..///..three-accused-arrested-while-betting-329367
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^