दिनदहाड़े गला रेतकर दो बदमाशों ने की हत्या
20-Nov-2021 03:45 PM 8389
सहरसा: सदर थाना के तिवारी चौक पर एक युवक की दिनदहाड़े गला रेतकर दो बदमाशों ने हत्या कर दी। शव की पहचान की जा चुकी है। पुलिस छानबीन में जुट गई है। इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है। युवक की पहचान मधेपुरा जिला के झिटकिया के मुर्शीद के पुत्र जैकी के रूप में हुई है। जेब से मिले मोबाइल से पहचान हुई। युवक सहरसा बस्ती में रहता था। murdered..///..two-miscreants-murdered-by-slitting-their-throats-in-broad-daylight-329395
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^