थुम्मला ने लोगों से भ्रष्ट बीआरएस सरकार को खत्म करने का आह्वान किया
15-Nov-2023 01:50 PM 8509
खम्मम (तेलंगाना), 15 नवंबर (संवाददाता) तेलंगाना में खम्मम से कांग्रेस उम्मीदवार थुम्मला नागेश्वर राव ने लोगों से मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के नेतृत्व वाली भ्रष्ट भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार को खत्म करने का आह्वान किया है। श्री थुम्मला ने बुधवार को श्रीनिवासनगर के 27वें डिवीजन में आयोजित एक चुनाव अभियान में खतरों के सामने साहस के महत्व पर जोर दिया और लोगों से आग्रह किया कि वे झुकें नहीं बल्कि दृढ़ रहें। श्री थुम्मला ने सार्वजनिक सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए राष्ट्र के लिए किए गए बलिदानों पर जोर देते हुए समर्पण का श्रेय सोनिया गांधी के परिवार को दिया। उन्होंने छह गारंटीकृत योजनाओं के माध्यम से वंचितों के जीवन को उज्ज्वल करने का वादा करते हुए कांग्रेस पार्टी के दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने महालक्ष्मी योजनाओं को डिजाइन करने में श्रीमती सोनिया गांधी की भूमिका को स्वीकार करते हुए महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में उनकी समझ को रेखांकित किया। श्री थुम्मला ने जोश के साथ कांग्रेस पार्टी की जीत का आह्वान किया और इसे शांति और विकास हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण बताया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^