तिरुपति में कल से साहित्य अकादमी का राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन
11-Jul-2023 04:14 PM 3270
नयी दिल्ली 11 जुलाई (संवाददाता) साहित्य अकादेमी का राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन - ‘संस्कृत समुन्मेषः’ बुधवार से तिरुपति में आरंभ होगा जिसमें देश भर के 60 से अधिक विद्वान भाग लेंगे। साहित्य अकादमी के सचिव कि श्रीनिवासन ने मंगलवार को यहां बताया कि राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का आयोजन तिरुपति में साहित्य अकादेमी एवं राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति और संस्कृति फाउंडेशन मैसूर के संयुक्त तत्त्वावधान में एक राष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन ‘‘संस्कृत समुन्मेषः’’ का आयोजन 12 से 14 जुलाई के बीच तिरुपति में किया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत होने वाले इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य संस्कृत को घर-घर तक पहुँचाना और संस्कृत के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना है। श्री श्रीनिवासराव ने बताया कि प्राचीन भारत की बौद्धिक उपलब्धियों की अमूल्य धरोहर तो संस्कृत में है और इसने भारतीय कला और संस्कृति को भी समृद्ध किया है। हालाँकि संस्कृत लंबे समय तक देश की भाषा थी लेकिन विभिन्न कारणों से यह शिक्षा और विद्वानों की भाषा तक सीमित होती गई। उन्होंने बताया कि संस्कृति मंत्रालय और साहित्य अकादेमी संस्कृत के इस सीमित रूप को सुधारने तथा इसके साहित्य को जन-जन तक पहुँचाने के लिए कार्यक्रमों की एक श्रृंखला आयोजित करने की योजना बना रही है। राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, तिरुपति में आयोजित हो रहे सम्मेलन में संस्कृत के लगभग 60 प्रमुख लेखक एवं विद्वान सहभागिता कर रहे हैं। सम्मेलन का उद्घाटन सत्र बुधवार को पूर्वाह्न 10.00 बजे होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केरल के राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद खान शामिल होंगे। इस सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति एन. गोपालस्वामी, संस्कृति मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और वित्त सलाहकार रंजना चोपड़ा, संस्कृति मंत्रालय की संयुक्त सचिव उमा नंदूरी, तिरुमला तिरुपति देवस्थानम् के कार्यकारी अधिकारी ए.वी. धर्म रेड्डी उपस्थित रहेंगे। तीन दिवसीय इस सम्मेलन में आठ सत्रों में अष्टवादनम्, संस्कृत एवं योग, संस्कृत एवं भारतीय संगीत, संस्कृत एवं नृत्य एवं संस्कृत नाटकों पर विभिन्न सत्रों के अलावा कवि सम्मेलन, छात्रों का कथा वाचन, रामायण के सुंदरकांड पर केंद्रित सत्र होंगे एवं विभिन्न प्रस्तुतियाँ भी होंगी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^