तूफान मिचौंग: शाह ने तमिलनाडु को हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन
04-Dec-2023 09:35 PM 2008
नयी दिल्ली, 04 दिसंबर (संवाददाता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को तमिलनाडु सरकार को चक्रवाती तूफान मिचौंग से निपटने के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। श्री शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से भी बात की और चक्रवात से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया। उन्होंने पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगासामी से भी बात की और स्थिति की जानकारी ली। श्री शाह ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा,“तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एम के स्टालिन जी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री श्री एन. रंगासामी जी से बात की। चक्रवात मिचौंग के कारण उत्पन्न चुनौतीपूर्ण मौसम की स्थिति से निपटने के लिए किए गए उपायों का जायजा लिया।” उन्होंने कहा,“उन्हें जीवन सुरक्षित करने के लिए मोदी सरकार की ओर से सभी आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया गया है। एनडीआरएफ की पर्याप्त तैनाती पहले ही की जा चुकी है और अतिरिक्त टीमें आगे की सहायता के लिए तैयार हैं।” तूफान आने की चेतावनी के तौर पर चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लगातार बारिश के कारण विभिन्न हिस्सों में बाढ़ आ गई। चक्रवात के कारण, तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और निजी कार्यालयों, वित्तीय संस्थानों और बैंकों के लिए मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान मिचौंग पांच दिसंबर की दोपहर के दौरान ‘गंभीर चक्रवाती तूफान’ के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^