त्रिपुरा रथ त्रासदी में मृतकों की संख्या आठ हुई
05-Jul-2023 10:41 AM 3805
अगरतला, 05 जुलाई (संवाददाता)त्रिपुरा रथ दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। पुलिस ने बुधवार को कहा कि गंभीर रूप से बीमार गृहिणी रत्ना धर की मंगलवार रात अगरतला सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत के साथ रथ हादसे में मरने वालों की संख्या आठ हो गई। पुलिस ने कहा, "वह उन तीन लोगों में से हैं, जिन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में निगरानी में रखा गया। आखिरकार, एक सप्ताह की लड़ाई के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।" इस बीच जुलूस के आयोजक इस्कॉन के सदस्यों ने पीड़ित परिवारों से कुमारघाट में मुलाकात की। उन्होंने मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी और कहा कि वे घायल परिवारों को सहायता प्रदान करेंगे। उल्लेखनीय है कि उनोकोटी जिले के कुमारघाट में 28 जून को भगवान जगन्नाथ की वापसी के प्रतीक फेरा रथ के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर हाई-वोल्टेज बिजली लाइन को छूते हुए एक रथ में आग लगने से तीन बच्चों सहित कम से कम सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^