उदार केंद्रीय सहायता से बिहार गरीबी मिटाने में निकला सबसे आगे- सुशील
22-Jul-2023 07:52 PM 8446
पटना 22 जुलाई(संवाददाता)बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि वर्ष 2014 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार बनने के बाद अगले ही वित्तीय वर्ष से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार जैसे पिछड़े राज्यों के विकास में पूरी ताकत लगा दी, इसलिए उदार केंद्रीय सहायता और नई कल्याणकारी योजनाओं में भारी निवेश से 16 फीसद लोग गरीबी रेखा से ऊपर आये और इसका लाभ सबसे ज्यादा बिहार को मिला। श्री मोदी ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट यह प्रमाणित करती है नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल में बिहार गरीबी दूर करने में सबसे आगे रहा । उन्होंने कहा कि यह बदलाव केंद्र सरकार के सहयोग के बिना नहीं हो सकता था। केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से ही यह सम्भव हुआ है। भाजपा सांसद ने कहा कि नौ साल में ग्रांट इन एड(सहायता अनुदान) में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की तुलना में 4.5 गुना वृद्धि कर इस मद में 2 लाख 35 हजार करोड़ से ज्यादा राशि दी गई। इसी तरह डिवोल्यूशन ग्रांट में 3.5 गुना वृद्धि कर 1 लाख 6 हजार करोड़ से बढ़ाकर 3 लाख 57 हजार करोड़ रुपये कर दिया गया।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^