03-Nov-2023 07:47 PM
7954
झांसी 03 नवंबर (संवाददाता) उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार झूठ की सरकार है और इस सरकार में उत्तर प्रदेश एक समस्या प्रदेश बन गया है।
यहां सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में भाजपा को घेरते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को 10 वर्ष पूर्ण होने को है, व प्रदेश में लगभग 07 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं वह अपना वादा भूल रही है, हर वर्ष 02 करोड़ रोजगार देने की बात करने वालों ने अब तक 02 करोड लोगों को नौकरियां नहीं दी , पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं युवाओं के साथ छलावा करने का कार्य किया गया, पूरे प्रदेश में झूठे आंकड़े दिखाए जा रहे हैं , जनता सब समझ रही है इसलिए अब जनता भाजपा सरकार को घेरने का कार्य कर रही है।...////...