22-Nov-2023 08:48 PM
8823
नयी दिल्ली 22 नवंबर (संवाददाता) केंद्रीय श्रमिक संघों और श्रमिक महासंघों और संंघों ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिल्क्यारा सुरंग ढहने की जिम्मेदारी लेने में अधिकारियों की विफलता पर रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सरकार के उदासीन रवैये को दर्शाते हैं।
इंटक, एटक, एचएमएस, सीटू, एआईयूटीयूसी, टीयूसीसी, सेवा, एआईसीसीटीयू, एलपीएफ, यूटीयूसी और स्वतंत्र क्षेत्रीय संघों ने बुधवार काे यहां जारी एक बयान में कहा कि कार्यस्थलों पर होने वाली दुर्घटनाएं श्रमिकों की कार्यस्थल सुरक्षा के संबंध में कानूनों की कमजोरियों को उजागर करती हैं।...////...