04-Jul-2023 06:50 PM
7986
अगरतला, 04 जुलाई (संवाददाता) त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा ने मंगलवार को कहा कि उनका राज्य अपने बागानी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए 21 जुलाई को वाराणसी में जैविक फल महोत्सव की मेजबानी करेगा।
डॉ साहा ने अपने बयान में कहा “हम यूरोप और मध्य पूर्व के देशों में अनानास का निर्यात कर रहे हैं और बागवानी उत्पादों की पैकेजिंग के लिए एक 'एकीकृत पैक हाउस' की स्थापना की है। हमारे जैविक उत्पादों को विभिन्न स्थानों पर प्रदर्शित किया जा रहा है तथा हमारी अगली प्रदर्शनी वाराणसी में होगी।”
गौरतलब है कि त्रिपुरा को 'अनानास की रानी' के रूप में जाना जाता है। यहां के अनानास देश के भीतर ही नहीं , बल्कि विदेशी बाजारों में भी लोकप्रिय है। हाल ही में त्रिपुरा सरकार ने दिल्ली में अनानास का एक बिक्री केंद्र भी खोला है। त्रिपुरा की जलवायु 12,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर फलों और लगभग 16,000 हेक्टेयर पर सब्जियों की खेती करती है।
त्रिपुरा केरल के बाद रबर का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक प्रदेश है।...////...