वनवासियों की प्राचीन संस्कृति, परंपरा पर कुठाराघात किसी कीमत में बर्दास्त नहीं- कुलस्ते
10-Aug-2022 09:35 PM 5178
पत्थलगांव, 10 अगस्त (AGENCY) केंद्रीय इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि वनवासियों की प्राचीन संस्कृति और परंपरा पर कुठाराघात किसी कीमत में बर्दास्त नहीं होगा। केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते आज अपने एक दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ के जशपुर पहुंचे और पत्रकारों से चर्चा की। चर्चा में उन्होंने कहा कि वनवासियों की प्राचीन संस्कृति एवं परंपरा पर कुठाराघात किसी कीमत में बर्दास्त नहीं करेंगे। सतत ढ़ग से वनवासी समाज के कल्याण एवं उत्थान के लिए रचनात्मक गतिविधियों से संघर्ष करते रहेंगे। बस्तर से जशपुर तक धर्मांतरण कर लेने वाल़ों को लेकर लगातार उठ रहे डिलिस्टिंग के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर है। समय आने पर इन विषयों पर केंद्र सरकार अहम निर्णय लेगी। उन्होंने यहॉँ वनवासी कल्याण आश्रम में स्व जगदेव उरांव की स्मृति में प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण किया। उन्होंने वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आदिवासी समुदाय के दूरस्थ इलाकों में पहुंच कर जरूरतमंद लोगों के लिए शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाला जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक गणेश राम भगत ने आज केन्द्रीय मंत्री के समक्ष धर्मांतरण करने वाले आदिवासियों को आरक्षण की सुविधा से अलग करने की खातिर डिलिस्टिंग मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा था। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए श्री कुलस्ते ने कहा कि आज देश के सभी राज्यों से इस मुद्दे पर आवाज उठाई जा रही है। वनवासी समाज की जो मूल भावना है, उसको लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। इस दिशा में समय आने पर निर्णय लिया जाएगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^