14-Nov-2023 09:53 PM
8487
नयी दिल्ली 14 नवंबर (संवाददाता) भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ ) का 42वां संस्करण आज से प्रगति मैदान में शुरू हुआ।
वाणिज्य राज्य मंत्री अनप्रिया पटेल और वाणिज्य राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने इस मेले का शुभारंभ किया। इस वर्ष की थीम, “वसुधैव कुटुम्बकम” प्राचीन भारतीय दर्शन से प्रेरणा लेते हुए इसके महत्व पर जोर दिया गया है। सतत विकास हासिल करने के लिए व्यापार में परस्पर जुड़ाव और सहयोग तथा कल्याण.की भावना पर आधारित यह मेला भारतीय उत्पादों को प्रदर्शित करने और उनमें जोश भरने के लिए एक आदर्श मंच प्रदान करता है।
भारत और विदेश दोनों से लगभग 3500 प्रदर्शकों के साथ आईआईटीएफ 2023 में भागीदार राज्यों में बिहार और केरल शामिल है जबकि दिल्ली, जम्मू कश्मीर, झारखण्ड, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश फोकस राज्यों के रूप में शामिल है। कुल 28 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश इस वर्ष प्रदर्शनी में क्षेत्र सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। इसमें अफगानिस्तान, बंगलादेश, ओमान, मिस्र, नेपाल, थाईलैंड, तुर्किये, वियतनाम, ट्यूनीशिया, किर्गिस्तान, लेबनान, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात भी भाग ले रहा है।
पिछले संस्करणों की तरह ही, राज्य दिवस समारोह, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आगंतुकों के लिए अतिरिक्त आकर्षण के केन्द्र हैं। केंद्रीय मंत्रालय/कमोडिटी बोर्ड/पीएसयू, केवीआईसी, आयकर विभाग,सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क), आयुष मंत्रालय, मुद्रण एवं मिंटिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, राष्ट्रीय जूट बोर्ड, ग्रामीण विकास मंत्रालय, आरबीआई, एमएसएमई, एनएचडीसी, एलआईसी, हस्तशिल्प, मसाला बोर्ड, रेल मंत्रालय, एसबीआई, ट्राइफेड, सामाजिक न्याय मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, खान मंत्रालय की भी प्रदर्शनी लगी है।...////...