26-Feb-2025 11:40 PM
8272
नयी दिल्ली, 26 फरवरी (संवाददाता) वाराणसी से बिहार के औरंगाबाद तक 192 किलोमीटर लंबे राजमर्ग के छह लने विस्तार, संचालन और रखरखाव करने वाली कंपनी वाराणसी औरंगाबाद एनएच-2 टोलवे प्राइवेट लिमिटेड (वीएएच)ने डॉलर बॉन्ड जारी करके सफलतापूर्वक 31.63 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये कहा कि बॉन्ड की कूपन दर 5.90 प्रतिशत है और यह करीब नौ साल में परिपक्व होगा। जुटाई गई धनराशि का उपयोग पुनर्वित्त और पूंजीगत व्यय के लिए किया जाएगा। बॉन्ड की पेशकश को वैश्विक निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, जिसमें ऑर्डर बुक 3.3 अरब डॉलर से अधिक हो गई, जो लगभग 10.4 गुना अधिक अभिदान मिला है। इस निर्गम में प्रमुख अंतरराष्ट्रीय बाजारों से 144 निवेशकों ने हिस्सा लिया, जो वीएएच की वित्तीय स्थिति और दीर्घकालिक विकास संभावनाओं में निवेशकों के मजबूत विश्वास को दर्शाता है।...////...