27-Feb-2025 12:47 AM
9103
नयी दिल्ली 26 फरवरी,(संवाददाता) लोगों में स्थान विशेष पर जाकर शादी करने की बढ़त चाहत से देश में वेडिंग प्लान करने वालों और इससे जुड़ी गतिविधियों वाले क्षेत्रोें में युवाओं की मांग में तेजी आ रही है।
इनडीड ने नए आँकड़े जारी किए हैं, जिनमें सामने आया है कि ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में रिक्त पदों के लिए नौकरी के इच्छुकों की रुचि में पिछले शादी के मौसम (नवंबर 2024-जनवरी 2025) के मुकाबले चालू सीजन में 37 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इस वृद्धि में शादियों की अहम भूमिका रही, जिससे रिज़ॉर्ट मैनेजर्स, होटल स्टाफ, ट्रैवल एजेंट्स, बैंक्वेट को-ऑर्डिनेटर्स, और डेकोरेटर्स की मांग को बल मिला। वेडिंग प्लानर्स की मांग सबसे ज्यादा बढ़ी, जिसके लिए क्लिक्स में 70 प्रतिशत की वृद्धि हुई।...////...