विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करने एक अगस्त को पुणे आएंगे मोदी
30-Jul-2023 07:57 PM 7597
पुणे, 30 जुलाई (संवाददाता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने के लिए एक अगस्त को पुणे आएंगे। प्राप्त जानकारी के मुतबिक श्री मोदी यहां सुबह प्रसिद्ध दगडूशेठ मंदिर जाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। इसी दिन अपराह्न में श्री मोदी को लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन लोगों को दिया जाता है, जिन्होंने राष्ट्र की प्रगति और विकास के लिए काम किया है और जिनके योगदान को उल्लेखनीय और असाधारण के रूप में देखा जा सकता है। इसके बाद प्रधानमंत्री पुणे मेट्रो चरण- I के दो गलियारों के पूर्ण खंडों पर सेवाओं के उद्घाटन के अवसर पर मेट्रो ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये खंड फुगेवाड़ी स्टेशन से सिविल कोर्ट स्टेशन और गरवारे कॉलेज स्टेशन से रूबी हॉल क्लिनिक स्टेशन तक की हैं। रविवार को यहां प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि यह उद्घाटन देश भर में नागरिकों को आधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल जन तीव्र शहरी परिवहन प्रणाली प्रदान करने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके बाद प्रधानमंत्री पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम (पीसीएमसी) के तहत कचरे से ऊर्जा बनाने वाले संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह संयंत्र बिजली उत्पादन के लिए सालाना लगभग 2.5 लाख मीट्रिक टन कचरे का उपयोग करेगा। बाद में श्री मोदी पीसीएमसी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित 1,280 से अधिक घरों को लाभार्थियों सौंपेंगे। वह पुणे नगर निगम द्वारा निर्मित 2,650 से अधिक पीएमएवाई घरों को भी लाभार्थियों को सौंपेंगे। इसके अलावा वह पीसीएमसी द्वारा निर्मित किए जाने वाले लगभग 1,190 पीएमएवाई घरों और पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 6,400 से अधिक घरों की आधारशिला भी रखेंगे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^