विपक्षी सांसद मणिपुर के बाद बंगाल, राजस्थान भी जाएँ - सुशील
30-Jul-2023 07:49 PM 7840
पटना 30 जुलाई(संवाददाता)बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने रविवार को कहा कि मणिपुर के राजनीतिक पर्यटन से लौटने पर विपक्षी गठबंधन के सांसदों को पश्चिम बंगाल भी जाना चाहिए, जहाँ पंचायत चुनाव के दौरान हुई व्यापक हिंसा में 100 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए और महिलाओं के साथ बर्बरता हुई। श्री मोदी ने बयान जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में भाजपा के ही नहीं, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के लोग भी हिंसा का शिकार हुए और लोकतंत्र का चीरहरण हुआ । वहां चुनावी हिंसा रोकने के लिए कोलकाता हाईकोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा और केंद्र सरकार को भी केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ियां भेजनी पड़ीं। इसके बावजूद विपक्षी सांसदों ने केवल मणिपुर को टार्गेट किया। भाजपा सांसद ने कहा कि हत्या, बलात्कार और बर्बर घटनाएँ राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भी हुईं, लेकिन विपक्षी गठबंधन ने इन राज्यों के पीड़ितों से जाकर मिलना जरूरी नहीं समझा ।उन्होंने कहा कि मणिपुर के मुद्दे पर एक सप्ताह से बाधित संसद को अब विपक्षी गठबंधन के लोग चलने दें, ताकि जनहित के विधायी कार्य पूरे हो सकें। श्री मोदी ने कहा कि जब लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति मिल गई है,तब सदन को ठीक से चलने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी में भगदड़ टालने के लिए पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों से मिल रहे हैं और मंत्रियों के घर भी जा रहे हैं। भाजपा सांसद ने कहा कि जिस श्री नीतीश कुमार ने सत्ता के 17 साल में कभी अपनी पार्टी के वर्तमान सांसदों-विधायकों को भी मिलने का समय नहीं दिया, आज वही पूर्व सांसदों-विधायकों से वन-ट-वन मिल रहे हैं। जाहिर है कि दल में सब-कुछ ठीक नहीं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^