21-Feb-2022 09:03 PM
3751
चंडीगढ़, 21 फरवरी(AGENCY) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि जब तक प्रदेश में पंचायत चुनाव नहीं होते, तब तक विकास कार्यों में अहम भूमिका निभाने के लिए ग्राम स्तरीय कमेटियां गठित की जाएंगी तथा इनकी परामर्श से ही गांव में कार्य कराए जाएंगे।
श्री खट्टर ने आज यहां ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बजट पूर्व चर्चा में अपने सम्बोधन में कहा कि इससे गांव में विकास कार्य भी प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास करने के लिए अधिकारी और जन प्रतिनिधि मिलकर काम करें ताकि इसके बेहतर परिणाम आएं। एक-एक पैसा जनता के काम आना चाहिए। जनता का सम्बंध सबसे पहले व्यवस्था की निचले स्तर की इकाई ग्राम पंचायत से होता है। ऐसे में इस इकाई को सबसे मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में इस सम्बंध में नया संकल्प लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण विकास के मद्देनजर ग्राम दर्शन पोर्टल और हर गांव का विकास निधि पोर्टल बनाया गया है। ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से प्रत्येक ग्रामीण अपने गांव से जुड़ी समस्या को सरकार तक पहुंचा सकता है। इसके साथ ग्राम पंचायतों की आय बढ़ाने की ओर भी सोचने की आवश्यकता है। ग्राम पंचायतें पेट्रोल पम्प, मोबाइल टावर और पंचायती जमीन का किराया वसूल कर आमदनी बढ़ा सकती हैं। उन्होंने कहा कि पंचायतीराज के कार्यों में सोशल ऑडिट और प्री ऑडिट करने की आवश्यकता है। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर स्व-सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की मार्किटिंग करने के लिए जिलास्तर पर मेले और बिक्री काउंटर लगाने पर भी जोर दिया।
श्री खट्टर ने कहा कि कहा कि हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) के तहत गांवों के विकास हेतु रिहायशी क्षेत्र विकसित किये जाएं। इनमें बिजली, पानी, सीवरेज, सड़कें आदि सुविधाएं उपलब्ध हों। इससे लोगों को जहां बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी और गांवों में आमदनी के साधन भी बढ़ेंगे। मुख्यमंत्री ने हर जिले में पंचायती राज संस्थाओं के लिए जिला परिषद का भवन बनाने पर भी बल दिया। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री देवेंद्र सिंह बबली तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।...////...