विश्व उर्दू दिवस समारोह की तैयारियां पूरी
07-Nov-2023 07:43 PM 7522
नयी दिल्ली, 07 नवंबर (संवाददाता) विश्व उर्दू दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के लिये आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को यहां वरिष्ठ पत्रकार जलालुद्दीन मोहम्मद असलम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तय किया गया कि प्रोफेसर अब्दुल हक की अध्यक्षता में विश्व उर्दू दिवस समारोह अपराह्न तीन बजे बस्ती हजरत निजामुद्दीन स्थित ग़ालिब एकेडमी में आयोजित किया जाएगा। यह समारोह नौ नवंबर को होगा। बैठक में उर्दू विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व उर्दू दिवस समारोह आयोजन समिति के संयोजक डॉ सैयद अहमद खान ने बताया कि पिछले 26 वर्षों से विश्व उर्दू दिवस समारोह का आयोजन होता आ रहा है। उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता की तरफ से इसकी सराहना की जा रही है, लेकिन सरकारी स्तर पर उर्दू की स्थिति दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है। उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि केंद्र एवं राज्य सरकारें आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान करते हुये इस संबंध में उचित कदम उठायेंगी। गालिब अकादमी में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पद्म श्री प्रोफ़ेसर अख्तरुल वासे, पूर्व सांसद मोहम्मद अफजल, प्रोफेसर खालिद महमूद, प्रोफेसर शहपर रसूल, प्रोफेसर डॉ सलीम किदवई, डॉ सैयद फारूक, मौलाना मोहम्मद रहमानी, पूर्व विधायक हसन अहमद, वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिरी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना है। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न हस्तियों को सम्मानित भी किया जायेगा और एक स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^