युवा खिलाडियों के प्रदर्शन पर धैर्य बनाये रखने की जरूरत: द्रविड़
06-Jan-2023 08:09 PM 7809
पुणे, 06 जनवरी (संवाददाता) श्रीलंका के खिलाफ पुणे में खेले गये दूसरे टी20 मैच में युवा खिलाडियों के प्रदर्शन और मिली हार से विचलित नहीं होने की सलाह देते हुये भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार काे कहा कि टीम में भविष्य के सितारे अपने पांव जमा रहे हैं,ऐसे में युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर संयम बरतने की जरूरत है। श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टी20 मैच भारत 16 रन से हार गया था। कप्तान दासुन शनाका को आलराउंड प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। श्रृंखला का निर्णायक मैच शनिवार को राजकोट में होना है। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने वाइड और नो बाल की झड़ी लगा दी जिसके चलते श्रीलंका छह विकेट पर 206 रन बनाने में सफल रहा। जवाब में भारत के चार विकेट 34 रन पर गंवा दिये थे हालांकि सूर्यकुमार यादव (36 गेंदों में 51) और अक्षर पटेल (31 गेंदों में 65) ने भारत को मैच में वापस लाने में सफलता हासिल की मगर अंततः हार का सामना करना पड़ा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^