17-Feb-2022 10:38 PM
4806
जयपुर 17 फरवरी (AGENCY)ब्रह्म कुमारीज संस्थान की सिस्टर बी के शिवानी ने कहा है कि बेहतर जीवन जीने के लिए युवाओं को सकारात्मक अनुभूति पैदा करने की जरूरत है।
सिस्टर शिवानी ने आज यहां जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित यूथ-2025 की श्रृंखला के 9वें अंतर्राष्ट्रीय युवा सम्मेलन में "एक सॉफ्ट पावर के रूप में भारत का उदय" विषय पर बोलते हुए कहा कि बेहतर जीवन जीने के लिए युवाओं को सकारात्मक अनुभूति पैदा करने की जरूरत है।
उन्होंने सुखी और स्वस्थ जीवन के लिए प्रतिदिन दस संकल्पों का अभ्यास करने का आह्वान किया। उन्होंने ध्यान की शक्ति, लचीलापन, मन की स्थिति, शिक्षा प्रणाली, चमत्कार, विफलता और सफलता, आध्यात्मिक समीकरण, ऊर्जा, संकल्प, संस्कार और संस्कृति के बारे में बात की। उन्होंने एक दाता (संस्कार) के रूप में सफलता के अर्थ पर प्रकाश डालते कहा कि संकल्प से ही सिद्धि बनती है।
उद्घाटन सत्र में डॉ. अलका मित्तल, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी), नई दिल्ली ने युवाओं को राष्ट्र के भावी नेताओं के रूप में संबोधित किया।...////...