अर्थव्यवस्था के विकास के लिये शहरी नियोजन बेहद जरूरी : मिश्र
24-Aug-2023 07:21 PM 1854
लखनऊ 24 अगस्त (संवाददाता) उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने शहरी नियोजन पर विशेष तवज्जो देने की वकालत करते हुये कहा कि शहर आर्थिक विकास के इंजन होते है और किसी भी अर्थव्यवस्था के विकास के लिये शहरी नियोजन बेहद जरूरी है। लखनऊ के एक होटल् में एक दिवसीय ‘यूपी प्लानिंग एंड इन्वेस्टमेंट’ संगोष्ठी को संबोधित करते हुये श्री मिश्र ने गुरुवार को कहा कि दुनियाभर का अनुभव बताता है कि शहर किसी भी देश, राज्य, आबादी की इकाई के आर्थिक विकास के इंजन होते हैं। अगर किसी भी इकोनॉमी का तेजी से विकास करना है, तो उसे शहरी नियोजन पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि शहर को विकसित करने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इनमें जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या वृद्धि, आम जनमानस की लाइफ स्टाइल आदि शामिल है। बिना अच्छी प्लानिंग के शहर का विकास नहीं हो सकता है। गांव से लोग शहरों में आ रहे हैं। शहरों में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। शहरी नियोजन से आम जनमानस की आवश्यकताओं की पूर्ति होनी चाहिए। उन्हें शहर में शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन से लेकर हर प्रकार की सुख-सुविधाऐं पानी, बिजली, गैस, मकान आदि मिलनी चाहिए। श्री मिश्र ने कहा कि आज सभी देशों में शहरीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है। जब तक एक अच्छा प्लान नहीं बनाएंगे तब तक अच्छा शहर डेवलप नहीं हो सकता है। शहरों को स्वच्छ रखने के लिए भी अच्छी अर्बन प्लानिंग होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अवसरों का प्रदेश है। नई ऊर्जा व नई शक्ति के साथ उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है।आज प्रदेश स्वच्छ, स्वस्थ, सशक्त और समृद्ध है। अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है, साथ ही रेलवे स्टेशन, इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बस स्टेशन का काम भव्य तरीके से तीव्र गति से चल रहा है। इसके अलावा वहां पर ड्रिंक फॉर टेप 24x7 का कार्य तेजी से चल रहा है। अन्य नगरों में भी ड्रिंक फॉर टेप का कार्य चल रहा है। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण, आवास आयुक्त रणवीर प्रसाद, चेयरमैन उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन आशीष कुमार गोयल, चीफ जनरल मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक शरद सत्यनारायण चंदक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^