15-Feb-2025 02:55 PM
3152
मुंबई, 15 फरवरी, (संवाददाता) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने आज एनएसई इलेक्ट्रॉनिक बिडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से 10 वर्षीय इंफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड के जरिए 2690 करोड़ रुपए जुटाने की घोषणा की है।
बैंक ने आज यहां जारी बयान में कहा कि 7.50 प्रतिशत वार्षिक दर पर यह राशि जुटाई गई है। उसने कहा कि इस निर्गम का आधार आकार 1,500 करोड़ रुपये था, जिसमें 3,500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प था। बैंक को कुल 94 बोलियाँ मिलीं, जिनकी राशि 8,845 करोड़ रुपये थी, जो निर्गम का 5.90 गुना है। बैंक ने 2,690 करोड़ रुपये के 7.50 प्रतिशत के कट-ऑफ कूपन पर बोलियाँ स्वीकार कीं। 26 सफल बोलियाँ रहीं।...////...