18-Mar-2022 09:54 PM
2964
वाशिंगटन/नयी दिल्ली, 18 मार्च (AGENCY) अमेरिका के राजनीतिक मामलों की अवर सचिव विक्टोरिया नुलैंड 19 से 23 मार्च तक एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख के रूप में बंगलादेश, भारत और श्रीलंका का दौरा करेंगी। इस दौरान वह नागरिक समाज और व्यापार जगत के नेताओं के साथ आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मुलाकात करेंगी।
यात्रा के दौरान नुलैंड नीति के लिए उप अवर रक्षा सचिव अमांडा डोरी सहित उप-महाद्वीपीय भागीदारों के साथ अमेरिका की प्रतिबद्धता और सहयोग पर चर्चा करेंगी।
वह नयी दिल्ली में विदेश कार्यालय के साथ परामर्श करेंगी।
नुलैंड ने एक ट्वीट में कहा, “बंगलादेश, भारत और श्रीलंका का दौरा करने के लिए उत्सुक हूं जहां पूरे हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, समृद्धि और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए हमारी साझेदारी महत्वपूर्ण है।”
भारत से पहले वह बंगलादेश की राजधानी ढाका जाएंगी जहां वह रविवार को बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमेन के साथ सहयोग वार्ता करेंगी।
भारत के बाद वह श्रीलंका जाएंगी जहां बंगलादेश की तरह ही दोनों पक्ष सहयोग वार्ता करेंगे।...////...