डर्माकॉन सम्मेलन में पारम्परिक और त्वचा विज्ञान में अत्याधुनिक प्रगति पर आयोजित हुए छत्तीस सत्र
08-Feb-2025 12:04 AM 10932
जयपुर 07 फरवरी (संवाददाता) राजस्थान की राजधानी जयपुर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट्स, वेनेरियोलॉजिस्ट्स और लेप्रोलॉजिस्ट्स (आईएडीवीएल) के 53वें राष्ट्रीय सम्मेलन डर्माकॉन-2025 में पारम्परिक और त्वचा विज्ञान में अत्याधुनिक प्रगति पर प्रकाश डालने वाले 36 सत्र आयोजित हुए, जिनमें त्वचा के स्वास्थ्य के भविष्य की रूपरेखा के बारे में चर्चा हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष डा यू एसअग्रवाल ने बताया कि बेहतर तकनीक का उपयोग त्वचा रोग में हम किस प्रकर कर सकते है और इलाज में एआई के बढ़ते इस्तेमाल पर भी एक सत्र हुआ। डर्माकॉन इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन कॉन्टेक्ट डर्मेटाइटिस के इलाज में आये नए एजेंट्स के बारे में कुशल वर्मा ने जानकारी दी, साइको डर्मेटोलॉजिकल डिसॉडर के मैनेजमेंट पर पैनल चर्चा हुई जिसे डॉ अनुपम दास ने मॉडरेट किया। सेरोइसिस में आ रहे नये इलाज के बारे में भी जानकर दी गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^