बेटी ने टायर में भरवा दी 6 हजार की हवा, पिता ने पकड़ लिया सिर
19-Oct-2021 03:46 PM 1780
नई दिल्ली। पहले लोग एक-एक पैसा जोड़कर चलते थे, लेकिन आज समय बदल चुका है। अब तो लोग हजारों रुपये यूं हीं उड़ा देते हैं। ऐसे में जब पिता को ये पता चला कि उनकी बेटी ने अपनी कार के टायर में 6 हजार की हवा भरवा दी है तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। बेटी ने पिता को जब इसकी जानकारी दी और इसके बाद जो हुआ, उसका वीडियो 11 लाख लोगों ने देखा। टिकटॉक यूजर केरिमिचेलक्सो ने अपने पिता के साथ हुई बातचीत का स्क्रीन रिकॉर्ड शेयर किया, जहां से ये वायरल हो गया। अपने पिता के साथ प्रैंक करते हुए लड़की ने उन्हें वॉयस मैसेज भेजा। इसमें लड़की ने पिता से पूछा कि क्या उसने अपनी कार के टायर में 6 हजार की हवा सही रेट में भरवाई है। फ्री में भरी जाने वाली हवा के छह हजार में भरने की बात सुनकर पिता के होश उड़ गए। Daughter..///..daughter-filled-6-thousand-air-in-the-tire-the-father-caught-the-head-323950
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^