यहां 100 रुपये में मिल रहा घर, खरीद लीजिए
16-Oct-2021 10:17 AM 8735
नई दिल्ली। अपना घर हर किसी का सपना होता है। उस पर भी घर अगर शानदार लोकेशन पर मिल जाए, तो क्या कहने। मकान लेने की ऐसी ही जद्दोजहद में लगे लोगों के लिए बेहतरीन मौका मिल रहा है इटली में। यहां प्रैटोला पेलिग्ना में लोगों को काफी सस्ता मकान ऑफर किया जा रहा है। एब्रूज़ो राज्य के एपेनिन पर्वतों के बीच प्रैटोला पेलिग्ना नाम की एक जगह है। यहां रहने के लिए लोगों को 100 रुपये में ये घर मिल रहे हैं। ये स्कीम इस इलाके में अभी-अभी शुरू की गई है और लोगों से घर खरीदने के लिए एप्लिकेशन मांगी जा रही हैं। यहां कुल 250 मकान ऐसे हैं, जिन्हें सरकार बेचना चाहती है। ये घर काफी पुराने हैं और जर्जर अवस्था में हैं। इन्हें लेने के बाद मालिक को इनकी मरम्मत पर अच्छा-खासा खर्च करना पड़ेगा। छह महीने के अंदर मरम्मत नहीं कराने पर नौ लाख का जुर्माना लगेगा। house..///..get-a-house-here-for-rs-100-buy-it-323354
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^