धनखड़ ने जताया भरतपुर दुर्घटना पर दुख
13-Sep-2023 04:22 PM 6765
नयी दिल्ली, 13 सितंबर (संवाददाता) उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बुधवार को राजस्थान के भरतपुर में सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की । उप राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार श्री धनखड़ ने भरतपुर की सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। श्री धनखड़ ने कहा, “ राजस्थान के भरतपुर में हुए दुखद सड़क हादसे की खबर से गहरा दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में लखनपुर थाना क्षेत्र में आज तड़के ट्रैलर के एक खड़ी बस से टकरा जाने पर गुजरात के भावनगर से एक निजी बस से उत्तर प्रदेश में मथुरा वृंदावन में दर्शन करने के लिए जा 11 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई जबकि जबकि करीब 15 घायल हो गए।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^