14-Jul-2023 06:56 PM
7822
नयी दिल्ली, 14 जुलाई (संवाददाता) आयुष मंत्रालय ने गोवा के रिबंदर में स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान सुविधाओं के लिए आयुष सेवाओं की की शुरुआत की जिससेस्थानीय समुदाय को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने और खनिज एवं समुद्र मूल की दवाओं पर अनुसंधान में मदद मिलेगी।
केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इन सुविधाओं का उद्घाटन गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और केन्द्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग तथा पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे और आयुष मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे ।
श्री सोनोवाल ने कहा,“ भारत के इस प्राचीन चिकित्सा विज्ञान के जरिये हम पूरे मानव समाज का कल्याण कर सकते हैं और अनेक स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करने में सक्षम होंगे। नई सुविधाओं में स्वास्थ्य देखभाल और अनुसंधान सुविधाओं के लिए आयुष स्वास्थ्य सेवाओं में सीसीआरएएस- खनिज और समुद्री औषधीय संसाधनों के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान, सीसीआरएच- क्लीनिकल रिसर्च यूनिट (होम्योपैथी), सीसीआरएस- सिद्ध क्लीनिकल रिसर्च यूनिट, सीसीआरवाईएन- क्लीनिकल रिसर्च यूनिट और सीसीआरयूएम- यूनानी स्पेशलिटी क्लीनिक शामिल हैं। खनिज और समुद्री मूल की दवाओं पर ध्यान केंद्रित करने वाले अनुसंधान के लिए ओपीडी, औषधालय, पंचकर्म और प्रयोगशाला का प्रावधान किया गया है।”
श्री सोनोवाल ने कहा कि संस्थान आयुष चिकित्सा प्रणालियों के माध्यम से राज्य के हर क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाली और किफायती स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने के लिए काम करेंगे। इनका उद्देश्य बुनियादी ढांचे और मानव संसाधनों का विस्तार, प्रतिष्ठित समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ प्रभावी सहयोग के माध्यम से पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों में अनुसंधान को बढ़ावा देना है। यह आधुनिक दवाओं के साथ आयुष सेवाओं को मुख्यधारा में लाने और जोड़ने की दिशा में भी काम करेंगे और नवाचारों को प्रोत्साहित करेंगे।...////...