मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव "खजुराहो नृत्य समारोह- 2024" का 20 फरवरी को शुभारंभ करेंगे। विश्व धरोहर स्थल खजुराहो की धरती एक बार फिर शास्त्रीय नृत्य की गरिमामय प्रस्तुतियों से गुंजायमान होगी। 1975 में खजुराहो नृत्य महोत्सव शुरू हुआ। इस वर्ष अपना स्वर्णजयंती वर्ष मना रहा है। इस उपलब्धि को खास एवं यादगार बनाने के लिये संस्कृति विभाग द्वारा कथक कुंभ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पहले दिन 20 फरवरी, 2024 को कथक नृत्य के 1500 से 1800 कलाकारों द्वारा सामूहिक नृत्य ‘‘कथक कुंभ’’ प्रस्तुत कर ‘‘विश्व रिकॉर्ड’’ स्थापित किया जायेगा। समारोह की पूर्व संध्या पर कलाकारों द्वारा रिहर्सल की गई। इस प्रस्तुति को पं. राजेंद्र गंगानी द्वारा कोरियोग्राफ किया जा रहा है। इस दौरान संचालक, संस्कृति श्री एन.पी. नामदेव, उप-संचालक, संस्कृति श्रीमति वंदना पाण्डेय, निदेशक, उस्ताद उलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी श्री जयंत भिसे एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी के माध्यम से खजुराहो में प्रतिवर्ष खजुराहो नृत्य समारोह का आयोजन मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग एवं भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की सहभागिता से किया जाता है। पश्चिमी मंदिर समूह परिसर में चंदेलकालीन कंदारिया महादेव मंदिर तथा देवी जगदंबा मंदिर के मध्य विशाल मुक्ताकाशी मंच पर यह उत्सव 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।