पदमा योजना के तहत खानपुर गांव विकसित होगा औद्योगिक क्षेत्र
08-Sep-2023 06:05 PM 7367
हिसार, 08 सितम्बर (संवाददाता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार जिले के खानपुर गांव की 100 एकड़ भूमि पर पदमा योजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की शुक्रवार को घोषणा की। श्री खट्टर ने हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा के गुराना गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत लोगों से सीधे संवाद करने के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस योजना के शुरू होने से खानपुर और आसपास के गांवों में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ( एमएसएमई) इकाइयों को बढ़ावा मिलेगा और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। योजना के तहत गांव खानपुर की पंचायत 100 एकड़ भूमि देने का प्रस्ताव देगी। उन्होंने इस मौके पर स्थानीय लोगों की माँग पर गाँव की तहसील को हांसी से बदल कर बरवाला करने और इस गांव का मार्केट कमेटी क्षेत्र भी बरवाला करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने गुराना गांव में पेयजल आपूर्ति करने, छोटूराम स्टेडियम में हॉल और चारदीवारी का निर्माण करने, गाँव के प्राथमिक और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में भूमि लेवल सुधार करने और स्कूलों में नये कमरे और हॉल का निर्माण करने, शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाट में चारदीवारी, रास्ते और शेड का निर्माण करने, पानी की आपूर्ति करने, गांव मसूदपुर में खरीद केंद्र बनाने, फिरनी के निर्माण और पानी निकासी करने, गांव डाटा में सामुदायिक केंद्र का निर्माण करने तथा सिसाय गांव की पेयजल आपूर्ति को भाखड़ा से जोड़ने की घोषणा की। इसके अलावा, गुराना से मसूदपुर सड़क निर्माण के लिए तीन करम के रास्ते को किसान द्वारा क्लेक्टर रेट पर लोक निर्माण विभाग को उपलब्ध कराने पर सड़क निर्माण की मंजूरी प्रदान की। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में उनकी सरकार बनाते ही एक नया सिस्टम विकसित करने के साथ ही लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की गईं। सरकारी नौकरियों में भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार बंद किया गया और योग्य युवाओं को नौकरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि गुराना गाँव में भी 55 युवकों को सरकारी नौकरी योग्यता पर मिली है। उन्होंने इस मौके पर दो दिव्यांगों को बैटरी चालित वाहन दिये। कार्यक्रम के दौरान गांव के 10 बुजुर्गों की पेंशन बनाकर उन्हें कार्ड भी वितरित किए। श्री खट्टर ने कहा की आयुष्मान भारत योजना के तहत ग़रीबों का पाँच लाख तक का इलाज मुफ़्त कराया जा रहा है। इस योजना के तहत गाँव गुराना में 3290 कार्ड बने है और 170 लोगों ने योजना के तहत 62 लाख रुपये का लाभ लिया है। मुख्यमंत्री ने गाँव की दिव्या को जन्मदिन पर शुभकामना संदेश और उपहार भी भेंट किया। इस अवसर पर सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^