पीडीपी करेगी अनुच्छेद 370 निरस्त होने की चौथी बरसी पर सार्वजनिक रैली
03-Aug-2023 09:42 PM 4695
श्रीनगर, 03 अगस्त (संवाददाता) जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अनुच्छेद 370 हटाए जाने के चौथे वर्ष पर एक रैली आयोजित करने की योजना बना रही है। पार्टी ने गुरुवार को कहा कि उसने श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्रीनगर से अनुमति मांगी है। पीडीपी नेता मोहम्मद इकबाल ट्रंबो ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अनुच्छेद 370 के निरस्त होने का जश्न मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है। श्री ट्रंबो ने श्रीनगर में संवाददाताओं से कहा “हमें पता चला है कि यहां के जिला प्रशासन ने उन्हें मैराथन सहित कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दे दी है। हमारी पार्टी ने 05 अगस्त को श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में कार्यक्रम के लिए अनुमति भी मांगी है।” गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द कर दिया और पूर्ववर्ती राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में बदल दिया गया। पीडीपी नेता ने कहा कि जहां भाजपा को फैसले को निरस्त करने का जश्न मनाने के लिए खुद को अभिव्यक्त करने का अधिकार है, वहीं पार्टी को लोकतंत्र में अपने विचार व्यक्त करने का भी अधिकार है। उन्होंने कहा,“भारत एक लोकतांत्रिक देश है और मुझे उम्मीद है कि जब प्रशासन ने भाजपा को शनिवार को कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति दी है, तो पीडीपी को भी अनुमति दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि पीडीपी अनुच्छेद 370 और 35ए की बहाली के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। उल्लेखनीय है कि भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता में पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने बुधवार से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई शुरू की।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^