राहुल गांधी महात्मा गांधी की बात को करेंगे पूरा: चौहान
22-Nov-2023 10:27 PM 2723
जयपुर, 22 नवंबर (संवाददाता) मध्यप्रेदश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की क्रिकेट मैच को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश आजाद होने के बाद महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को समाप्त करके इसे लोक सेवा दल बना देना चाहिए लेकिन नेहरू नहीं माने। अब राहुल गांधी महात्मा गांधी की बात को पूरा करने की ओर बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में वह कांग्रेस को पूरी तरह खत्म कर देंगे। श्री चौहान बुधवार को यहां भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर पर प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सारा देश देशभक्ति के जुनून से भरा हुआ था और यह चाहता था कि क्रिकेट का फाइनल मुकाबला भारत जीते, क्योंकि खेल भी देशभक्ति का एक प्रतीक है। यदि प्रधानमंत्री मोदी वहां गए तो हमारे लिए यह गर्व का विषय है लेकिन कांग्रेस के लोग प्रधानमंत्री मोदी से इतना डरते हैं इतना विद्वेष रखते हैं कि भारत के मैच हारने पर ये लोग खुशी मनाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पर कांग्रेस के युवराज की टिप्पणी बताती है कि इन लोगों की मति हर ली गई है।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^