राजीव कुमार निर्वाचन निकायों की वैश्विक बैठक में शामिल हुए
12-Jul-2023 06:54 PM 4683
नयी दिल्ली, 12 जुलाई (संवाददाता) मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा है कि चुनाव प्रबंधन निकायों (ईएमबी) का वैश्विक संघ विभिन्न देशों के चुनाव प्रबंध का काम देखने वाले निकायों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और इस तरह एक-दूसरे के अनुभवों और सर्वोत्तम प्रथाओं से सीखने में सक्षम बनाता है। श्री कुमार ने एसोसिएशन ऑफ वर्ल्ड इलेक्शन बॉडीज (ए-वेब) के कोलंबिया के कार्टाजेना में कार्यकारी बोर्ड की ग्यारहवीं बैठक में इस बात पर जोर दिया कि ए-वेब जैसे मंचों के माध्यम से निर्वाचन निकाय फर्जी खबर जैसी गंभीर चुनौतियों से निपटने में मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की चुनौतियां दुनिया भर में चुनाव की निष्पक्षता को बाधित एवं प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। विश्व चुनाव निकायों का संघ दुनिया भर में चुनाव प्रबंधन निकायों का सबसे बड़ा संघ है, जिसमें 119 ईएमबी सदस्य और 20 क्षेत्रीय संघ / संगठन सहयोगी सदस्य हैं। श्री कुमार ने इस दाैरे में निर्वाचन आयोग के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। गुरुवार को नेशनल सिविल रजिस्ट्री, कोलंबिया की ओर से “ क्षेत्रीय चुनाव 2023 की चुनौतियों पर एक वैश्विक दृष्टिकोण ” विषय पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा। कार्यकारी बोर्ड की बैठक में विचार-विमर्श के दौरान, प्रतिभागियों ने 2023-24 के दौरान ए-वेब द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों, ए-वेब की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट और ए-वेब इंडिया सेंटर सहित इसके क्षेत्रीय कार्यालयों, बजट और सदस्यता संबंधी विषयों सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। श्री कुमार ने बैठक में अन्य एजेंडा विषयों के बीच ने इन ईसीआई प्रस्तावों को उठाया ,इनमें एक ए-वेब पोर्टल स्थापित करना जो चुनावी प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं में सदस्य ईएमबी द्वारा की गई चुनावी सर्वोत्तम प्रथाओं और पहलों के भंडार के रूप में काम करेगा। दूसरा लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में महत्वपूर्ण योगदान देने और महत्वपूर्ण पहल करने वाले ईएमबी के लिए ए-वेब ग्लोबल अवार्ड्स की स्थापना करना। दोनों प्रस्तावों को कार्यकारी बोर्ड ने मंजूरी दे दी। ईसीआई प्रतिनिधिमंडल में उप चुनाव आयुक्त मनोज साहू, उप चुनाव आयुक्त श्री अनुज चांडक, संयुक्त निदेशक भी शामिल थे। बैठक के दौरान श्री साहू ने 2022-23 के दौरान भारत ए-वेब केंद्र की गतिविधियों पर एक छोटी प्रस्तुति दी गई।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - Youth18 | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^