23-Jul-2022 08:28 PM
4062
मुंबई, 23 जुलाई (AGENCY) निजी क्षेत्र के येस बैंक ने वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में 50.17 प्रतिशत अधिक शुद्ध लाभ कमाया। इस तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 310.63 करोड़ रुपये रहा जो वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 206.84 करोड़ रुपये था।
बैंक ने शुद्ध लाभ में यह इजाफा वसूल नहीं हो रहे कर्जों के एवज में हानि के लिए प्रावधानों में बड़ी कमी आने और शुद्ध ब्याज आय में इजाफे की बदौलत हासिल की।
येस बैंक ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि आलोच्य तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना आधार पर 32 प्रतिशत के उछाल के साथ 1850 करोड़ रुपये रही।
इस दौरान बैंक द्वारा दिए गए ऋण 14 प्रतिशत बढ़कर 1,86,367 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि बैंक में जमा राशि 18 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 1,93,241 करोड़ रुपये हो गयी।
बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन वार्षिक आधार पर 0.30 प्रतिशत बढ़कर 2.4 प्रतिशत पर आ गया।
तिमाही परिणामों में बैंक के अवरुद्ध ऋण (एनपीए) में सुधार दर्ज किया गया। 30 जून 2022 तिमाही में सकल एनपीए अनुपात 13.4 प्रतिशत रहा जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 13.9 प्रतिशत था। इसी तरह शुद्ध एनपीए 5.8 प्रतिशत से घटकर 4.2 प्रतिशत पर आ गया।...////...